
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। रविवार देर रात शहर के प्रभात चौराहे से आईएसबीटी तक एक तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक 13 लोगों टक्कर मारी। जिसके बाद घटनास्थल जमा हुई भीड़ ने कार चालक को पकड़कर जमकर पीटा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, कार चालक प्रभात चौराहे की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था। इस दौरान जेके रोड पर बाइक और स्कूटरों पर सवार महिलाओं और पुरुषों को पीछे से टक्कर मारता हुआ निकल गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि करीब नौ दोपहिया वाहनों को उसने टक्कर मारी थी और आगे जाकर जेके रोड पर पुलिया से टकराकर उसकी कार पलट गई। जिसके बाद कार चालक ने भागने की कोशिश भी की लेकिन लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें- भोपाल में सड़क हादसा, बस और डंपर में भिड़ंत; 13 यात्री घायल
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं, हादसे में घायल सभी लोगों को एम्स में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही कार चालक को मेडिकल के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है।
#भोपाल: तेज रफ्तार कार ने 13 लोगों को रौंदा, प्रभात चौराहे के पास लोगों ने देखा रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य; रात की घटना, देखें #VIDEO#ACCIDENT #PeoplesUpdate pic.twitter.com/TIp29FdQ72
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 8, 2022