इंदौर । जिहादी हैप्पी अली उर्फ हैप्पी पंजाबी उर्फ इरफान अली के खिलाफ एक 21 वर्षीय युवती ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए विजयनगर थाने पर कल देर रात दुष्कर्म सहित अन्य धारा में केस दर्ज कराया है। शिकायत करने वाली युवती ने आरोप लगाया कि जिहादी हैप्पी अली ने अपनी असल पहचान छिपाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया फिर फोटो/वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया , जिसके बाद जबरन शारीरिक संबंध बनाते रहा, यहां तक कि धार्मिक दबाव डाला गया और गर्भधारण के बाद जबरन गर्भपात तक करवा दिया गया। मामले में पीड़िता ने करणी सेना की मदद ली करणी सेना के उतरने के बाद करणी सेना के कार्यकर्ता ने जिहादी हैप्पी अली को पकड़ा और उसकी जमकर खातिरदारी कर पुलिस को सौंपा इधर शिकायत पर विजयनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
हैप्पी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर होटल में बुलाया -
शिकायत के अनुसार पीड़िता, जो कि मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है उसने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह निपानिया में किराये के मकान मेंरहती है और मेकअप आर्टिस्ट का काम करती थी, मेरी मुलाकात मई 2023 में इरफान अली उर्फ हैप्पी अली से हुई थी जिसने अपना नाम उस समय “हैप्पी पंजाबी” बताया था। हैप्पी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर मुझे होटल में बुलाया और वहाँ कोल्ड ड्रिंक पिलाकर मुझे बेहोश कर दिया । जब मैं सुबह उठी तो मेरे शरीर पर कोई कपड़े नहीं थे। तब मुझे पता चला कि हैप्पी ने मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए विरोध किया तो जिहादी हैप्पी बोला तेरे अश्लील फोटो-वीडियो भी बनाये है। जिसके बाद से ही आरोपी मुझे डरा धमकाकर बार-बार ब्लैकमेल कर मेरे किराये के कमरे पर आता रहा और फोटो-वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाता रहा।
हैप्पी पंजाबी नही बल्कि था इरफान अली -
2024 में हैप्पी मुझे कही लेकर जा रहा था। इसी दौरान उसका विजयनगर क्षेत्र में ऑटो चालक से झगड़ा हुआ था तब मुझे पता चला कि वह हैप्पी पंजाबी नही बल्कि इरफान अली उर्फ हैप्पी अली हैं। विरोध किया तो बोला मैं मुस्लिम हु तुझे भी मुसलमान बनना पड़ेगा। विजयनगर में ऑटो चालक से हुए विवाद के बाद में अपने घर राजस्थान चली गई। जनवरी 2025 में फिर से इंदौर आई तो हैप्पी मुझे फिर से संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन का दबाव और ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने लगा। उसकी हरकतों के कारण में फिर से राजस्थान चली गई। इंदौर फिर आई तो परेशान ब्लैकमेल कर देवास ले गया वहां से जैसे तैसे कर इंदौर आई और घटना परिजनों को बताई । जिहादी हैप्पी अली ने मेरे साथ आखिरी बार अक्टूबर 2025 मे जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाए हैं। एक दिन वह मुझे घर पर छोडकर कही गया तो मैं वहां से भागकर इंदौर आ गई। लोकलाज के डर से मैने अभी तक हैप्पी के खिलाफ रिपोर्ट नही किया था। मामले में पुलिस ने जिहादी हैप्पी अली पर दुष्कर्म , ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्मांतरण का दबाव सहित अन्य धारा में केस किया है।