ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather : मध्य प्रदेश में भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर, कई रास्ते हुए बंद; स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मानसून का मजबूत सिस्टम एक्टिव है। इसी के चलते प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। भोपाल समेत 30 से ज्यादा जिलों में कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश हो रही है। अमूमन ऐसे ही हालात पूरे प्रदेश में बने हुए हैं। नदी नाले उफान पर हैं। ग्वालियर, दमोह, सिवनी और राजगढ़ में स्कूलों की छुट्‌टी है।

राजधानी भोपाल में भी पिछले 48 घंटे से रुक-रुककर जोरदार बरसात हो रही है। बीते 24 घंटे में 2.4 इंच पानी बरस चुका है। सागर जिले के शाहगढ़ में सबसे ज्यादा 300 मिमी यानी 11.8 इंच पानी गिरा है। दमोह के पथरिया में 11 इंच, छतरपुर के बक्सवाहा में 10 इंच बारिश दर्ज की गई है। कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटे भारी के रहने वाले हैं।

डैम लबालब, गेट खोले

भोपाल के कलियासोत डैम के 2, कोलार डैम के 2 जबकि भदभदा और केरवा डैम का एक-एक गेट खोला गया है। ग्वालियर का तिघरा बांध पानी से लबालब हो गया, अब तक 6 गेट खोले गए। शिवपुरी के मणिखेड़ा डैम अटल सागर बांध के 4 गेट खोले गए। नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 में से 9 गेट, बरगी बांध के 21 में से 17, मोहनपुरा डैम के 10 गेट, हलाली डैम के 5 और मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट खोले गए हैं।

सिवनी : घरों में भरा पानी

सिवनी शहर सहित पूरे जिले में पिछले कुछ घंटे से जारी भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। नदी नाले उफान पर हैं, स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। सिवनी शहर के तिलक वार्ड, लड्डैया मोहल्ला एवं विवेकानंद वार्ड मे अतिवर्षा के कारण सैकड़ों घरों मे पानी भर गया है। पानी मे फंसे लोगों का अन्य व्यक्तियों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है। स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

राजगढ़: नदी उफान पर, नर्सरी से 8वीं क्लास तक की छुट्टी

राजगढ़ जिले में सोमवार रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है। जिले में लगातार हुई बारिश के कारण मोहनपुरा डैम में जलस्तर बढ़ने के कारण 10 गेट खोल दिए गए हैं, जिसके चलते नेवज नदी उफान पर आ गई है। वहीं तेज बारिश को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है। इधर तेज बारिश के कारण राजगढ़ कलेक्टर के द्वारा मंगलवार सुबह नर्सरी से लेकर 8 तक के सभी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। खिलचीपुर क्षेत्र में सबसे ज्यादा जल भराव का असर देखा गया है। यहां बारिश से बाजार की सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया।

शिवपुरी में मिनी ट्रक पानी के तेज बहाव में बहा

शिवपुरी जिले में आज सुबह टेंट का सामान लेकर जा रहा एक मिनी ट्रक पुलिया पर से पानी के तेज बहाव में बह गया। ट्रक में बैठे लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। ग्राम हातोद में कल होने वाले जनमन आवास उद्घाटन कार्यक्रम के लिए टेंट हाउस से सामान लेकर जा रहा मिनी ट्रक गांव के पास ही कोटा भगोरा नाले की पुलिया पार करते समय तेज बहाव में बह गया।

शिवपुरी जिले में बीती रात से भारी वर्षा लगातार हो रही है, जिसके कारण सिंधु नदी पर बने मणिखेड़ा अटल सागर बांध के आज चार गेट खोल दिए गए हैं। जिले के सभी नदी नाले अपनी क्षमता से अधिक पानी के साथ बह रहे हैं। शिवपुरी शहर में भी लगातार हो रही वर्षा के कारण अनेक निचली बस्तियों में पानी भरने की सूचना है।

बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी आ रही है। अरब सागर से भी हवाएं आ रही हैं। इससे बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। अगले 24 घंटे में भी सिस्टम की एक्टिविटी बनी रहेगी। 12 सितंबर से सिस्टम थोड़ा कमजोर होगा, लेकिन कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

भोपाल : जगदीशपुर (पूर्व में इस्लामनगर) में पुल पर आया नदी का पानी

दमोह शहर और ग्रामों के निचले हिस्सों में भरा पानी

दमोह के हटा में सुनार नदी किनारे गणेश पंडाल की प्रतिमा पानी से घिरी

भोपाल : खुले भदभदा और कलियासोत डैम के गेट

ग्वालियर – तिघरा बांध के 6 गेट खोले गए

संबंधित खबरें...

Back to top button