
उत्तरप्रदेश के इटावा में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सैफई रोड पर ग्राम नगला के पास ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहां हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा मैनपुरी रोड गांव नगला बरी के पास हुआ। यहां पर मिनी ट्रक (DCM) और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद कार का इंजन सड़क से दूर खेत में जा गिरा। बता दें कि हादसे में मरने वाले सभी लोग इटावा जिले के ही जसवंतनगर के रहने वाले थे।
सीएम योगी ने जताया शोक
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं। इसके साथ ही घायल लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : उधमपुर के स्लाथिया चौक पर हुआ बम ब्लास्ट, 1 की मौत; 13 लोग घायल