भोपालमध्य प्रदेश

MP में सूरज के तेवर बरकरार, इन 7 जिलों में हीटवेव का अलर्ट; जानें प्रमुख शहरों का तापमान

मध्यप्रदेश में इन दिनों गर्मी कहर बरपा रही है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर पूर्वी पश्चिमी ट्रफ रेखा है, लेकिन इस व्यवस्था का राज्य पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि, दो से तीन दिनों के बाद बादल छाए रहने से राज्य में गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है।

नौगांव में लू का प्रभाव रहा

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सतना जिले में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। वहीं नौगांव जिले में लू का प्रभाव रहा।

इन 4 जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी

प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। बता दें कि सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस खजुरहो, नौगांव, ग्वालियर एवं दतिया में दर्ज किया गया है।

यहां लू का अलर्ट जारी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि बालाघाट और सिवनी जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में लू चलने की संभावना है। यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
भोपाल 41.5
इंदौर 40.6
जबलपुर 42.7
ग्वालियर 44.7

यहां अधिकतम तापमान रहा

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
नौगांव 45
दतिया 44.6
खजुराहो 44.6
दमोह 44.4
सीधी 44.2
सतना 43.9
रीवा 43.6
सिवनी 43.4
टीकमगढ़ 43.4
उमरिया 43.1
खरगोन 43

यहां न्यूनतम तापमान रहा

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
सीधी 31.2
दमोह 30.6
उमरिया 29.4
टीकमगढ़ 28.5
जबलपुर 28.4
खरगोन 28.2
खंडवा 28
सतना 27.8
रीवा 27.6
नर्मदापुरम 27.5
शाजापुर 27.5

ये भी पढ़ें- भोपाल की जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा, संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष ने गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपा

संबंधित खबरें...

Back to top button