
अमेरिका में सोमवार को एक फ्लाइट भारी टर्बुलेंस का शिकार हो गई। फीनिक्स से होनोलूलू जा रही एक हवाईयन एयरलाइंस की फ्लाइट में अचानक से एयर टर्बुलेंस बढ़ने से मची अफरा-तफरी मच गई। फ्लाइट में मौजूद 278 यात्रियों में से 36 लोग घायल हो गए, जिनमें से 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में एक 14 महीने का बच्चा भी शामिल है।
यात्रीयों को आई गंभीर चोट
होनोलूलू इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज ने बताया कि, मरीजों की चोटों में सिर पर गंभीर घाव, खरोंच और बेहोश होना शामिल है। कंपनी ने कहा कि हवाईयन एयरलाइंस सभी प्रभावित यात्रियों और कर्मचारियों की स्थिति की निगरानी कर रही है। विमान में 278 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे।
लैंडिंग से 30 मिनट पहले हुआ टर्बुलेंस
हवाईयन एयरलाइंस ने बताया कि, होनोलूलू में विमान के उतरने से 30 मिनट पहले गंभीर टर्बुलेंस हुआ था, जिससे यह घटना हो गई। डेनियल के. इनौये अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति की सूचना मिलते ही ईएमएस और अमेरिकन मेडिकल रिस्पांस टीम ने तत्काल मदद पहुंचाई गई। एफएए घटना की जांच कर रहा है।
क्या होता है टर्बुलेंस?
टर्बुलेंस खराब मौसम, आसमानी चक्रवात, तेज हवाओं, तूफान और बारिश की वजह से होता है। इन सभी की वजह से हवाई यात्रा में बाधा उत्पन्न हो जाती है। गंभीर टर्बुलेंस से विमार कुछ क्षणों के लिए नियंत्रण से बाहर हो सकता है। इस दौरान विमान में बैठने वालों को उनकी सीट बेल्ट कसकर बांधना अनिवार्य होता है।