ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : पुंछ के जंगली इलाके में विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को जंगली इलाके में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। सुरक्षाबलों ने जंगल में चट्टानों के नीचे से 11 जिंगा बम और ग्रेनेड सहित बड़ी मात्रा में जंग लगी विस्फोटक सामग्री बरामद की है। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान सेरी चौवाना जंगल से विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद किया गया है। हालांकि, बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों ने विस्फोटक सामग्री को नष्ट कर दिया है।

आज की अन्य खबरें…

बेंगलुरु में हवाई अड्डे पर एक शटल बस खंभे से टकराई, 10 घायल

बेंगलुरु। शहर स्थित केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 जा रही एक शटल बस रविवार सुबह एक खंभे से टकरा गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बस में चालक दल के दो सदस्यों सहित कुल 17 लोग सवार थे। बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (बीआईएएल) के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले की जांच जारी है।

पुणे में 25 गोदामों में लगी भीषण आग, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची

महाराष्ट्र के पुणे स्थित गंगाधाम इलाके में रविवार को 25 गोदामों में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हादसे के बाद आसपास के इलाके के निवासियों को निकाला जा रहा है। फिलहाल, आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा है। हालांकि, आग लगने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

सुपौल में डबल मर्डर से सनसनी, शिक्षक समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या

सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के पिपरा थान क्षेत्र में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपराधियों ने एक शिक्षक समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि दीनापट्टी गांव निवासी शिक्षक मोहम्मद नूरूल्ला (38) और उसका साथी सिकन्दर दास (35) भोजन के बाद गांव के पान की दुकान पर पान खाने जा रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी। तत्काल सभी को पिपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल, हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।

सतना में ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत; एक घायल

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में सड़क हादसा हो गया। मैहर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मैहर-कटनी मार्ग पर यह हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान ओम कोल और अभिषेक कोल के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button