ताजा खबरराष्ट्रीय

40 लाख की गाड़ी से गमलों की चोरी; चुरा ले गए G-20 समिट के लिए आए फूल : देखें Video

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में जी-20 सम्मेलन के लिए सजाए गए गमलों को 2 लोगों ने चोरी कर लिए। हैरान कर देने वाली बात यह है कि, गमला चोर लगभग 40 लाख की कार से सवार होकर आए थे। चोरों की लग्जरी कार का नंबर भी VIP था। चोरी का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसके वायरल होने के बाद प्रशासन ने पुलिस में शिकायत की।

वीडियो में क्या दिख रहा है

1 मिनट 7 सेकेंड का वायरल वीडियो गुरुग्राम के शंकर चौक का है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक काले रंग की लग्जरी कार सड़क की सजावट के लिए रखे गए फूलों के पास रुकती है। कार से दो व्यक्ति उतरते हैं और चौराहे पर सजावट के लिए रखे खास किस्म के पौधों के गमले उठाकर एक-एक करके कार की डिक्की में रखने लगते हैं। जिसके बाद वो वहां से फरार हो जाते हैं। वीडियो में कार का VIP नंबर भी साफ डिस्प्ले हो रहा है, लेकिन अभी गमला चोर की पहचान नहीं हो पाई है।

भाजपा नेता ने पोस्ट किया वीडियो

हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता रमन मलिक ने वीडियो शेयर कर लिखा- यह व्यक्ति 40 लाख की कार में आया और G-20 सम्मेलन के लिए लाए पौधे चोरी कर रहा है। दिनदहाड़े पौधों की लूट शर्मनाक है। उन्होंने गुरुग्राम पुलिस-प्रशासन और हरियाणा मुख्यमंत्री ऑफिस से इस पर कार्रवाई की अपील की है।

जी-20 सम्मेलन के लिए लगाए गए थे पौधे

पुलिस ने बताया कि, गुरुग्राम जी-20 सम्मेलन के कुछ कार्यक्रमों की अगवानी करेगा। जिसके तहत यहां के होटल लीला में मेहमान ठहरेंगे। इन्हीं के लिए रास्तों में जीएमडीए (गुरुग्राम विकास प्राधिकरण) ने रंग-बिरंगे फूलों से सजे गमले लगाए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button