
भोपाल। मप्र से राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित होने पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। पार्टी के नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी ने ऐसे कार्यकर्ताओं को अवसर दिया है, जिन्होंने एक कार्यकर्ता होने के नाते बेहद अहम भूमिका निभाई है। उधर, निर्वाचन आयोग के अनुसार आठ फरवरी से अब तक कोई फॉर्म जमा नहीं किया गया है। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है, जिस दिन सभी प्रत्याशियों के फॉर्म जमा होंगे।
यह है चुनाव कार्यक्रम
- 15 फरवरी : नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख।
- 16 फरवरी : फॉर्मों की जांच।
- 20 फरवरी : नाम वापस लेने की अंतिम तिथि ।
- 27 फरवरी : जरूरी हुआ तो मतदान। सुबह 9 से अपराह्न 4 बजे तक। मतगणना उसी दिन शाम को।