
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से लापता एक नाबालिग के मामले को लेकर शुक्रवार को स्थानीय पार्षद और पुलिस में बहस हो गई। आरोप है कि टीआई ने पार्षद के साथ अभद्रता की, जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने के बाहर जुटे और हनुमान चालीसा का पाठ किया। लोगों ने पुलिस का कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। हालांकि, मामला तूल पकड़ता देख पुलिस अधिकारियों ने लोगों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया।
पार्षद से अभद्रता का आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले उनके इलाके से एक नाबालिग बच्चा लापता है। परिजनों ने इस संबंध में थाने में सूचना दी है, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चला। इसी दौरान मामले की जानकारी क्षेत्रीय पार्षद राकेश जैन को हुई। जैन बीजेपी से जुड़े हैं। लोगों के मुताबिक राकेश जैन ने द्वारकापुरी थाना प्रभारी अलका उपाध्याय को फोन किया और जल्द नाबालिग को तलाशने की बात कही। आरोप है कि पार्षद के फोन पर थाना प्रभारी भड़क गईं और क्षेत्रीय पार्षद के साथ अभद्रता कर दी।
अधिकारी पहुंचे, तब खत्म हुआ प्रदर्शन
इसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों को लगी तो बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर पहुंचे और थाने का घेराव कर हनुमान चालीसा का पाठ कर थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और लापता युवक को जल्दी तलाश कर परिवार के सुपुर्द करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया।
(आप भी अपने क्षेत्र से जुड़ी किसी खबर या घटना की जानकारी जिम्मेदारों तक पहुंचाना चाहते हैं तो 7049116209 पर वॉट्सऐप करें।)