
बारामूला। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों की साजिश को नाकाम कर दिया है। हंदवाड़ा-बारामूला हाईवे पर सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक संदिग्ध बैग मिला। जिसमें IED जैसी चीज मिलने का दावा किया जा रहा है। IED जैसी चीज मिलने की खबर पर ट्रैफिक रोक दिया गया और इलाके की घेराबंदी कर दी गई। लंगेट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिली एक संदिग्ध वस्तु को बम डिफ्यूज स्क्वॉड ने नष्ट कर दिया। ऑपरेशन के बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है।
श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर बैग में मिला था IED
इससे दो दिन पहले ही यानि 9 दिसंबर को भी आतंकियों की नापाक हरकत को नाकाम कर दिया गया था। श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीसीपी पलहालन में एक संदिग्ध बैग मिला था। सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि, बैग में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) प्लांट कर रखी थी। हालांकि, सुरक्षाबलों ने समय रहते आईईडी को कब्जे में ले लिया और उसे नष्ट कर दिया।
कठुआ में चला था सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में ग्रामीणों द्वारा संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दिए जाने के बाद रविवार (8 दिसंबर) को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना ने बताया कि, ‘‘हमें तीन से चार संदिग्ध लोगों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली और हमने तुरंत कार्रवाई की। इलाके में हवाई निगरानी भी की जा रही है।’’
One Comment