
इंदौर। शहर में 12 अगस्त की रात कनाड़िया थाना क्षेत्र से गुजर रहे एक युवक की मामूली बात के बाद दो बदमाशों द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन घटना में चाकू मारने वाले दो मुख्य आरोपी के मकानों को सोमवार नगर निगम द्वारा जमींदोज कर दिया गया। पूरी घटना में 7 आरोपी सूचीबद्ध थे, जिसमें से मुख्य आरोपियों पर यह कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों पर इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई अपराध दर्ज हैं।
आरोपियों पर कई अपराध दर्ज
दरअसल, सोमवार सुबह नगर निगम का अमला तिलक नगर थाना क्षेत्र में सद्दाम नामक आरोपी के घर पहुंचा, जहां पर नगर निगम द्वारा आरोपी के मकान को जमींदोज किया गया। वहीं इस घटना में युसूफ नामक एक अन्य आरोपी का मकान जो कि खजराना थाना क्षेत्र में था, उसे भी जमींदोज किया गया। दोनों ही आरोपियों पर इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई अपराध दर्ज है। वहीं सद्दाम पर लगभग 10 अपराध दर्ज हैं और आरोपी यूसुफ पर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज है।
क्या है पूरा मामला
कनाड़िया पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार रात (12 अगस्त) कनाड़िया ब्रिज के पास सर्विस रोड की है। एसयूवी कार से एक परिवार भोपाल से महू के शांतिनगर अपने घर जा रहा था। कार में दीपक पुत्र लक्ष्मीनारायण सोंधिया और उसका भाई राजकुमार, भाभी आरती, पत्नी पूजा और मां कैलाशी, पिता लक्ष्मीनारायण, दो बेटियां और एक रिश्तेदार सवार थे। इसी दौरान एक अन्य कार में सवार युवकों ने गलत तरीके से उनकी कार को ओवरटेक किया।
जिसके बाद कार चला रहे राजकुमार द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपियों ने कार आगे रोकी और राजकुमार के साथ मारपीट करने लगे। भाई को बचाने दीपक भी कार से उतरा तो उसे भी पीट दिया। जिसके बाग पीछे से आ रही बदमाशों की दूसरी कार भी वहां रुकी और उसमें सवार बदमाशों ने दीपक को सीने और सिर में चाकू मार दिया। इसके साथ ही भाई राजकुमार को पीठ और हाथ पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
#इंदौर : युवक की गाड़ी ओवरटेक कर हत्या के आरोपी सद्दाम के मकान पर चला #बुलडोजर, 13 अगस्त को कनाडिया थाना क्षेत्र के ब्रिज पर हुई थी वारदात। सद्दाम पर शहर के कई थानों मे दर्ज हैं अपराध, पुलिस, प्रशासन और नगर निगम ने की कार्रवाई; देखें #VIDEO @advpushyamitra @SwachhIndore #Indore… pic.twitter.com/YmJS0IzyYa
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 21, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)