ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior News : जैन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल में तैयार किया था पूरा प्लान

ग्वालियर के देहात इलाके में जैन मंदिर से अष्टधातु से बनी मूर्ति सहित अन्य सामान पर चोरों ने धाबा बोलकर हाथ साफ किया था। इस पर पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के सामान के साथ पकड़ा है। बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी शातिर चोर हैं। इन आरोपियों ने जेल के अंदर ही जैन मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। वहीं इस मामले का एक आरोपी फरार है।

चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना

गौरतलब है कि 30 नवंबर की दरमियानी रात चोरों ने ग्वालियर के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पनीहार स्थित आदिश्वरधाम जैन मंदिर को अपना निशाना बनाया। आरोपियों ने भगवान आदिनाथ की अष्टधातु से निर्मित एक मूर्ति, 6 छत्र और 3 दान पेटियां लेकर भाग गए थे। चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं जैन समाज से जुड़े लोगों ने चोरी की इस घटना पर नाराजगी जताते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा था और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

आरोपियों को अस्पताल से दबोचा

इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच और पानिहार थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त कर ली थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपियों को ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल में देखा गया है। इस पर पुलिस ने दबिश दी और दो आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम जंदेल सिंह और कलेक्टर सिंह बताए हैं।

जेल में बनाई थी चोरी की योजना

प्रारंभिक जानकारी अनुसार, पुलिस को पता चला है कि पकड़े गए आरोपी शातिर चोर हैं और जैन मंदिर में चोरी की योजना जेल में रहकर बनाई थी। जेल से छूटने के बाद वारदात की गई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से चोरी की गई मूर्ति, 6 छत्र, 3 दानपेटियों और 1100 रुपए नकदी बरामद की है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Gwalior News : बदमाशों ने घरों के बाहर खड़ी लक्जरी कारों में की तोड़फोड़, वारदात CCTV में कैद

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button