ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में इंडिया vs बांग्लादेश मैच पर संकट के बादल : हिंदुओं पर हिंसा से आक्रोशित ‘हिंदू महासभा’ ने दी चेतावनी

तकरीबन 14 साल बाद ग्वालियर में कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है, जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने दी

ग्वालियर। पड़ोसी देश बंगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की खबरों के बीच अखिल भारत हिंदू महासभा ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर में छह अक्टूबर को भारत और बंगलादेश के बीच प्रस्तावित टी-20 क्रिकेट मैच का विरोध प्रारंभ कर दिया है। तकरीबन 14 साल बाद ग्वालियर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है, जिसकी जानकारी बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने एक प्रेस वार्ता आयोजित करके दी। ठीक इसके कुछ देर बाद ही हिंदू महासभा ने इस क्रिकेट मैच का विरोध करने का ऐलान करते हुए हड़कंप मचा दिया है।

पीएम से की मैच निरस्त कराने की अपील

हिंदू महासभा ने साफ तौर पर इस बात का ऐलान किया है कि अगर ग्वालियर में इंडिया और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैच हुआ तो, उसका भरपूर विरोध किया जाएगा। हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस बात की अपील की है, कि वह ग्वालियर में होने जा रहे इंडिया बांग्लादेश क्रिकेट मैच को निरस्त करें।

देखें वीडियो…

14 साल बाद ग्वालियर में होगा इंटरनेशनल मैच

पिछले दिनों ग्वालियर में माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हुआ है। शंकरपुर में तैयार हुए इस स्टेडियम में एमपीएल मैच भी खेला जा चुका है। अब इसी माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच टी20 के तहत इंडिया और बांग्लादेश की टीम के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है। इसकी तारीख 6 अक्टूबर तय की गई है। 14 साल बाद ऐसा समय आया है, जब कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच ग्वालियर में होने जा रहा है।

महाआर्यमन सिंधिया ने दी मैच की सूचना

मैच की जानकारी देने के लिए महाआर्यमन सिंधिया द्वारा बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। इस कॉन्फ्रेंस में महा आर्यमन सिंधिया ने बताया, कि ग्वालियर को इंडिया बांग्लादेश क्रिकेट मैच के रूप में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए जय शाह को धन्यवाद भी दिया। प्रेस कांफ्रेंस के कुछ देर बाद ही हिंदू महासभा ने इस बात का ऐलान कर दिया कि अगर इंडिया बांग्लादेश क्रिकेट मैच ग्वालियर में होगा, तो हिंदू महासभा इसका खुलकर विरोध करेगी।

बांग्लादेश में हिंदुओं का हुआ कत्लेआम

दाल बाजार स्थित अपने कार्यालय पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुए हैं, हिंदुओं का कत्लेआम हुआ है, हिंदुओं की बहू बेटियों का बांग्लादेश में बलात्कार किया गया है, ऐसे में बांग्लादेश की टीम को ग्वालियर बुलवाकर क्रिकेट मैच करवाना और हिंदुओं से तालियां बजवाना यह कतई बर्दाश्त नहीं है। हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है, कि वह इस क्रिकेट मैच को निरस्त करवा दें।

पाकिस्तान से करवा दें मैच

हिंदू महासभा से जब यह सवाल किया गया कि यह तो सिंधिया का सपना है? इस पर हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज में मीडिया को जवाब देते हुए कहा है कि सपने को पूरा करने के लिए पाकिस्तान की टीम के साथ मैच करवा दें। लेकिन बांग्लादेश की टीम के साथ मैच नहीं होना चाहिए। अगर बांग्लादेश की टीम ग्वालियर में आई और क्रिकेट मैच खेला तो हिंदू महासभा इसका जबरदस्त विरोध करेगी। हिंदू महासभा ने सभी हिंदुओं से भी अपील की है कि वे इस विरोध के लिए एकजुट हो। हिंदू महासभा के तेवर देखकर हड़कंप मच गया है। क्रिकेट प्रेमी जहां ग्वालियर में होने जा रहे क्रिकेट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं हिंदू महासभा द्वारा किए गए विरोध के ऐलान से क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देश के नाम संबोधन, कहा- दुनिया में भारत का कद ऊंचा हुआ; कलह को बढ़ावा देने वाली प्रवृत्तियों को करना होगा खारिज

संबंधित खबरें...

Back to top button