ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुरैना : पिता ने अपनी चार साल की बेटी के साथ कुएं में कूदकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

मुरैना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक पिता और बेटी की कुएं में गिरने का मामला सामने आया है। जौरा थाना क्षेत्र के तहत पारिवारिक विवाद में एक पिता अपनी चार साल की बेटी को लेकर कुएं में कूद गया। युवक के बेटी के साथ कुएं में कूदने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं में दोनों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान बेटी का शव पुलिस को मिल गया। लेकिन पिता का अभी तक पता नहीं चला। पिता की तलाश जारी है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार, परसोटा गांव निवासी 30 वर्षीय मातादीन धाकड़ का घर में ही विवाद हो गया। जिसके बाद से पिता और अपनी चार साल की बेटी के साथ कल से घर से लापता थे। आज पता चला कि पिता अपनी बेटी के साथ गांव के कुएं में कूद गया है। फिलहाल, पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- MP News : वन परिक्षेत्र जैतहरी में छत्तीसगढ़ से आए हाथियों के दल ने ग्रामीण को कुचला, मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button