ताजा खबरराष्ट्रीय

गुरुग्राम में जिंदा जले बिहार के 4 लोग : शॉर्ट सर्किट से कमरे में लगी आग, टेलर का काम करते थे, मृतकों में 3 भाई, एक नाबालिग

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में एक मकान में आग गई। हादसे में मकान के एक कमरे में सो रहे 2 सगे भाई, एक चचेरे भाई और नाबालिग की जिंदा जलने से मौत हो गई। सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे। बताया जा रहा कि नाबालिग 10वीं क्लास का छात्र था। वह 2 सप्ताह पहले ही गांव से गुरुग्राम घूमने आया था। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

कैसे लगी आग

जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित सरस्वती एनक्लेव के जे-ब्लॉक में शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। 4 लोग एक कमरे के अंदर सोए हुए थे। जब तक कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। 2 के शव बुरी तरह जली हालत में मिले। शवों को जली हालत में बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया। बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के बाद मकान में आग लगने की बात कही जा रही है।

देरी से आई फायर ब्रिगेड की टीम

लोगों का आरोप है कि, फायर ब्रिगेड का ऑफिस घटनास्थल से मात्र आधा किलोमीटर दूर होने के बावजूद वो देरी से मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।

मृतकों की पहचान नूर आलम, मुश्ताक, अमन और साहिल (नाबालिग) के रूप में हुई है। सभी बिहार के रहने वाले थे। मृतकों में से 3 युवक गारमेंट्स कंपनी में टेलर का काम करते थे। इनमें से एक युवक की शादी हो चुकी थी।दिवाली के चलते उसकी पत्नी और बच्चे घर चले गए थे।

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh : रायगढ़ में करंट की चपेट में आने से 3 हाथियों की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

संबंधित खबरें...

Back to top button