
मध्यप्रदेश के गुना शहर में सोमवार को आगजनी की घटना सामने आई है। दरअसल, गुना-शिवपुरी बाइपास से गुजर रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
कैसे लगी आग ?
ट्रक ग्वालियर की ओर जा रहा था तभी अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो डीजल टैंक का पाइप फटने से ट्रक में आग लगी है।
लाखों का सामान जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक, गुना के फतेहगढ़ चौराहा और पुराने टोल नाके से करीब एक किलोमीटर दूरी पर यह हादसा हुआ है। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
#ग्वालियर: #गुना बाईपास पर ट्रक में लगी आग, देखें #वीडियो#Fire #Truck #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/fYv1i9ntZW
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 12, 2022
मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें