ताजा खबरराष्ट्रीय

Gujarat News : राजकोट में 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप, लिखा- कुछ ही घंटों में फट जाएंगे…

गुजरात के राजकोट में 10 होटलों में बम होने की धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने सघन चेकिंग भी की है। यह मेल राजकोट के इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजंस होटल, होटल ग्रैंड रीजेंसी समेत अन्य होटलों को भेजा गया है। सायबर सेल ई-मेल की जांच कर रही है। इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ईमेल किसने भेजा है।

कुछ ही देर में बम फट जाएंगे…

जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाले शख्स ने ईमेल में लिखा- मैंने तुम्हारे होटल में हर जगह बम रख दिए हैं। कुछ ही घंटों में बम फट जाएंगे। आज कई निर्दोष लोगों की जान चली जाएगी। जल्दी करो और होटल खाली करो। अभी होटल खाली करो। इस मेल के आने के बाद मामले की गहन जांच शुरू हो गई है।

स्थानीय पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों को तत्काल तैनात किया गया। होटल के कमरों के अलावा पार्किंग में भी गाड़ियों की जांच की जा रही है। इस पूरी घटना पर पुलिस इंस्पेक्टर आरजी बारोट का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मेल मिलने की पुष्टि की है।

अस्पतालों और स्कूलों को भी बम की धमकी

आरजी बारोट ने कहा, ”क्राइम ब्रांच को इस बारे में जानकारी मिली है। बम से उड़ाने की धमकी वाला एक मेल मिला है। जांच चल रही है। आगे की कार्रवाई जारी है।” कभी रेलवे स्टेशन तो कभी एयरपोर्ट इन जगहों पर अक्सर बम रखे जाने की अफवाहें उड़ती रही हैं। लेकिन हाल के दिनों में इनमें काफी बढ़ोतरी हुई है। यहां तक ​​कि अस्पतालों और स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button