
भरूच। गुजरात के भरूच जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक वैन और ट्रक के बीच टक्कर होने से उसमें सवार तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हादसा इतना भयावह था कि कार के आगे वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से शवों को बाहर निकाला गया।
कैसे हुआ हादसा?
जंबूसर के थाना प्रभारी निरीक्षक एवी पनामिया ने बताया कि दुर्घटना सोमवार देर रात मगनद गांव के पास जंबूसर-आमोद मार्ग पर हुई। जब हादसा हुआ, तब वेदाच गांव के 10 लोग शुक्लातीर्थ की ओर जा रहे थे। वैन ने मगनद गांव के पास सड़क की बाईं लेन पर खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए लोगों को जंबूसर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान जयदेव गोहिल (23), सरस्वती गोहिल (21), हंसा जादव (35), संध्या जादव (11), विवेक गोहिल (16) और कीर्ति गोहिल (छह) के रूप में हुई है।
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जंबूसर पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (लापरवाही या जल्दबाजी में वाहन चलाकर मानव जीवन को जोखिम में डालना) और 285 (सार्वजनिक मार्ग या आवागमन में बाधा या खतरा पैदा करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि चालक को अब तक पकड़ा नहीं गया है।