राष्ट्रीय

Gujarat में बड़ा हादसा: मोडासा में 2 ट्रक और कार के बीच भयंकर टक्कर के बाद लगी आग, 6 लोग जिंदा जले; देखें Video

गुजरात में मोडासा जिले के आलमपुर गांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया। दो ट्रक और एक कार के जोरदार टक्कर के बाद तीनों वाहनों में भीषण आग लग गई। हादसे के दौरान तीनों वाहनों में सवार 6 लोग फंसे रह गए और जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसे के बाद मोडासा-नडियाद हाईवे बंद कर दिया गया है। हाईवे बंद होने की वजह से 10 किमी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है।

कैमिकल की वजह से लगी आग?

जानकारी के मुताबिक, दो ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर हुई और इनकी चपेट में एक कार भी आ गई। एक ट्रक में कैमिकल भरा था, जिसकी वजह से तीनों वाहनों में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें- Nawab Malik Case: अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों से थे नवाब मलिक के संबंध! ईडी की चार्जशीट पर अदालत ने लिया संज्ञान

हादसे की वजह से 10 किमी लंबा जाम लगा

टक्कर के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस भयानक हादसे की वजह से मोडासा-नडियाद हाईवे बंद कर दिया गया। जिसके चलते हाईवे पर दोनों ओर से करीब 10 किलोमीटर दूर तक ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button