
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान बवाल हो गया। यहां जज और वकीलों में झड़प हो गई। जिसके बाद वकीलों ने हंगामा कर दिया और जज पर कुर्सियां भी फेंकी। जज के फोन पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों को लाठीचार्ज करके खदेड़ा। इस बात से गुस्साए वकीलों ने कोर्ट की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। वहीं वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए और जज के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उधर जजों ने भी बदसलूकी के खिलाफ अपना काम बंद कर दिया है।
कोर्ट रूम में वकीलों की पिटाई का वीडियो
कोर्ट रूम में ही वकीलों की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि 20 से 35 की संख्या में पुलिसकर्मी वकीलों को कोर्ट रूप में ही लाठियों से पीट रहे हैं। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी वकीलों को कोर्ट रूम में मौजूद कुर्सियों से भी उठाकर मारते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद बार एसोसिएशन ने वकीलों की बैठक बुलाई है। जिसके बाद वकीलों की तरफ से आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। गाजियाबाद जिला कोर्ट रूम में वकीलों की पिटाई का मामला अब पुलिस, जज बनाम वकीलों के बीच हो गया है।
खबर अपडेट हो रही है…