ताजा खबरराष्ट्रीय

सऊदी अरब में स्थानीय लोगों को नौकरियों में 25% आरक्षण, भारतीयों पर होगा असर

नई दिल्ली। सऊदी अरब हर क्षेत्र की नौकरियों में अपने लोगों को अधिक अवसर देने पर जोर दे रहा है। यह क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 का हिस्सा है, जिसमें 2030 तक बेरोजगारी को 7 प्रतिशत तक लाना है। हालांकि इससे काम की तलाश में यहां आने वाले भारतीय प्रभावित होंगे।

सऊदी अरब ने प्राइवेट सेक्टर की इंजीनियरिंग की नौकरियों में अपने नागरिकों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है। रविवार लागू हुए इस फैसले का मकसद सऊदी नागरिकों को नौकरी के अधिक से अधिक अवसर देना है। मानव संसाधन व सामाजिक विकास मंत्रालय की योजना के तहत माना जा रहा है कि इंजीनियरिंग क्षेत्र में सऊदी नागरिकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

सऊदी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

सऊदी अरब की सरकारी प्रेस एजेंसी, सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि नगर पालिका, ग्रामीण मामलों और आवास मंत्रालय के साथ मंत्रालय ने इंजीनियरिंग नौकरियों में 25 प्रतिशत स्थानीयकरण कोटा लागू किया है। सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा, यह नीति सऊदी के पुरुषों और महिलाओं को नौकरी के और अधिक अच्छे अवसर देगी। ‘ यह नई नीति प्राइवेट सेक्टर की हर उस कंपनी को प्रभावित करेगी जिसमें पांच या पांच से अधिक इंजीनियर काम कर रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button