ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP के प्रोटेम स्पीकर बने गोपाल भार्गव, राज्यपाल ने राजभवन में दिलाई शपथ; देखें VIDEO

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने गुरुवार को पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। इस दौरान राजभवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता उपस्थित रहे।

प्रोटेम स्पीकर विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसी दौरान विधानसभा के पूर्णकालिक अध्यक्ष का भी निर्वाचन होगा। भार्गव मध्य प्रदेश के सर्वाधिक वरिष्ठ विधायकों में से एक हैं।

लगातार 9वीं बार विधायक बने भार्गव

गोपाल भार्गव 16वीं विधानसभा और बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक हैं। वे रहली विधानसभा सीट से लगातार 9वीं बार विधायक चुने गए हैं। सीनियरटी के हिसाब से गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। वे इसके पूर्व मध्य प्रदेश में विभिन्न मंत्रालयों में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। राज्य में 2018 में बनी कमलनाथ सरकार में वे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। देखें वीडियो…

मंत्रिमंडल का गठन मुख्यमंत्री तय करेंगे : भार्गव

प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने से पहले गोपाल भार्गव का बड़ा बयान सामने आया है। भार्गव ने कहा कि परंपरा ये प्रोटेम स्पीकर वरिष्ठता के आधार पर दिया जाता है। मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि प्रोटेम स्पीकर बनाया जा रहा हूं। इसका मतलब ये नहीं कि मैं मंत्री नहीं बन सकता हूं। मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा ये मुख्यमंत्री और संगठन तय करेगा। मंत्रिमंडल का गठन कब होगा ये मुख्यमंत्री तय करेंगे।

ये भी पढ़ें- शिवराज ने फिर बदला सोशल मीडिया बायो- X पर लिखा- भाई और मामा

संबंधित खबरें...

Back to top button