
करवा चौथ का उत्साह पहली बार व्रत रखने वाली युवतियों के बीच भी काफी ज्यादा है क्योंकि वे पहली बार इतना लंबा निर्जला व्रत रखेंगी। कोई करवा चौथ पर लहंगा पहनकर सजेगा-संवरेगा तो कोई रेडी-टू-वियर साड़ी। पहली बार करवा चौथ रखने वाली युवतियों के साथ उनके पति ने भी उनकी पूरी तैयारी में साथ दिया और गिफ्ट की चॉइस पहले ही पूछ ली ताकि पसंद की चीज तोहफे में दी जा सके, हालांकि कई पति सरप्राइज गिफ्ट देना भी पसंद करते हैं तो मार्केट में ऐसी कई गिफ्ट चॉइस हैं जिन्हें करवा चौथ वाले दिन भी तुरंत लिया जा सकता है। गोल्ड ज्वेलरी के अलावा इस बार सिल्वर डिजाइनर ज्वेलरी का कलेक्शन भी कई ब्रांड्स ने लॉन्च किया है। इसके अलावा रिस्ट वॉच में गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट वॉच के काफी डिजाइनर एथनिक लुक वाले कलेक्शन आएं हैं। लाइट वेट ज्वेलरी में वर्क प्लेस ज्वेलरी का कलेक्शन भी पसंद बना हुआ है।
मंगलसूत्र ब्रेसलेट बना पसंद
इस बार मंगलसूत्र ब्रेसलेट के सबसे ज्यादा डिजाइन देखे जा रहे हैं। 10 से 18 ग्राम के वजन में बीच गोल्ड व काले मोतियों से सजे हार्ट वाले ड्रॉपलेट से सजे मंगलसूत्र काफी ट्रेंडी हैं। इन्हें हाथ में पहनना महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं तो यह गिफ्ट काफी पॉपुलर है।
करवा चौथ की कपल फोटो डिजाइनर थाली खास
करवा चौथ की डिजाइनर थाली का कलेक्शन भी आया है जिसमें राधा- कृष्ण की फोटो लगाईं गईं हैं। इसके अलावा पति- पत्नी की फोटो वाली कस्टमाइज्ड थाली भी तैयार करवाईं जा रही हैं जिसके साथ मेकअप किट जैसे हैंपस एड किए गए हैं।
शादी की यादगार फोटो
अपनी शादी की यादगार फोटो को चांद के ऊपर फ्रेम कराने वाले ट्रांसपरेंट फोटोफ्रेम आए हैं जिसमें अपने प्रिय के लिए मैसेज लिखवाकर कपल फोटो एलईडी फोटो फ्रेम में लगवाई जा सकती है।
सिल्वर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी
डिजाइनर सिल्वर ज्वेलरी की इस बार गिफ्ट ऑप्शन में पसंद की जा रही हैं क्योंकि यह काफी डिफरेंट लुक में आईं है। इनकी कीमत 5000 से लेकर 25000 रुपए तक है जिसमें ऑक्सीडाइज सिल्वर के साथ सेमी-प्रिशियस स्टोन्स का काम किया गया है।
पहले करवा चौथ के लिए काफी ज्यादा उत्साह है
मेरी पूरी शॉपिंग में मेरे पति साथ रहे। मैं एक्साइटेड हूं क्योंकि पहली बार निर्जला व्रत रखूंगी। मैं साड़ी पहन रही हूं जो कि मेरी पहले करवा चौथ की साड़ी रहेगी। मेरे पति गीत ने पहले ही पूछ लिया था गिफ्ट में क्या चाहिए तो मैंने गोल्ड ज्वेलरी की अपनी चॉइस बता दी थी। मैं ईश्वर से कामना करूंगी कि हमारा साथ हमेशा बना रहे। -निवेदिता सोनी, कोलार
मम्मी ने तैयार करवाई खास डिजाइनर थाली
मेरे पहले करवा चौथ पर मम्मी ने मेरे लिए खासतौर पर हम दोनों की फोटो लगी थाली डिजाइन करा कर भेजी है। मैं पहली बार इतना लंबा व्रत रखने जा रही हूं। लड़कियों के लिए यह त्योहार हमेशा से ही खास रहा है। इस खास मौके पर मैं लहंगा पहनने वाली हूं। वहीं गिफ्ट में शायद मोबाइल मिलने वाला है क्योंकि मैंने इसकी इच्छा जाहिर की थी। -माधुरी शर्मा, करोंद