राष्ट्रीय

Goa Elections : NCP ने 24 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, देखें लिस्ट

गेवा में आगामी विधासभा चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में 24 नाम हैं। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, गोवा एनसीपी प्रमुख जोस फिलीप डिसूजा, पार्टी सांसद प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार समेत पार्टी के सभी बड़े चेहरे शामिल हैं।

देखें लिस्ट

14 फरवरी को होना है मतदान

गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। इसके बाद 10 मार्च को नतीजे आएंगे। बता दें कि इस चुनाव में गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। हालांकि इन दोनों दलों के अलावा एनसीपी, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस भी चुनावी मैदान में हैं।

BJP ने 2017 में सरकार बनाई थी

गोवा में 2017 फरवरी में विधानसभा चुनाव हुआ था। जिसमें 40 विधासभा सीटों में से 15 सीटें कांग्रेस ने जीती थी। लेकिन बीजेपी ने एमजीपी, जीएफपी और दो निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button