
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 (जीआईएस) के दूसरे दिन का सत्र जारी है। समिट में मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा, “मुझे एमपी से प्यार है, यहां इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करूंगा। मैं सौभाग्यशाली हूं कि बिहार में पैदा हुआ, कर्मभूमि मुंबई है और एमपी से जुड़ाव है। मैं राजनीति से नहीं जुड़ा हूं, लेकिन यहां विकास के लिए योगदान दूंगा।”
पैदा हुआ बिहार में, कर्मभूमि मुंबई है : त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी ने अपनी यादें साझा करते हुए कहा, “2007 में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी, जिसमें मैं एक गाइड की भूमिका निभाते हुए एक महिला पर्यटक को भीमबेटका, सांची, भोजपुर और ग्वालियर घुमाता हूं। उसी दौरान मैंने एमपी की खूबसूरती को करीब से देखा और तभी से इस प्रदेश से लगाव हो गया।” उन्होंने कहा- मैं सौभाग्यशाली हूं कि पैदा हुआ बिहार में, कर्मभूमि मुंबई है और एमपी से जुड़ाव है। मैं राजनीति से नहीं जुड़ा तो यहां इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करूंगा।
भारत के हृदय में आएं और खूबसूरती को महसूस करें : त्रिपाठी
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि भारत के हृदय में आएं और इस राज्य की खूबसूरती को महसूस करें। यहां के लोग, यहां का माहौल और यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर हर किसी को आकर्षित करता है। मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री का धन्यवाद, जिन्होंने पर्यटन और सिनेमा को अभूतपूर्व प्रोत्साहन दिया।
फिल्मों के जरिए मध्य प्रदेश से जुड़ाव
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश के साथ अपने गहरे जुड़ाव को साझा करते हुए राज्य में फिल्मों की शूटिंग के अनुभवों को याद किया। उन्होंने कहा, “मुझे याद है, दो साल पहले गोवा में एक फिल्म महोत्सव चल रहा था, जबकि मैं चंदेरी में ‘स्त्री’ की शूटिंग कर रहा था। शिव शेखर शुक्ला ने मुझसे कहा कि आपने यहां चार फिल्में शूट की हैं और वे सभी हिट रहीं: ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘ओह माय गॉड 2’ और ‘लुका छुपी’। यह मध्य प्रदेश के प्रमुख फिल्मांकन स्थल के रूप में महत्व को दर्शाता है।”
एमपी में बिताई 15 रातों का किस्सा…
खजुराहो और पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में ‘फुकरे 3’ के फिल्मांकन के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए त्रिपाठी ने कहा, “मैंने पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के पास मध्य प्रदेश पर्यटन गेस्टहाउस में 15 रातें बिताईं, जो मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत रातें थीं। यह केवल बाघों को देखने का अनुभव नहीं था, बल्कि जंगल को महसूस करने और उसकी आवाज़ों को सुनने का एक अनूठा मौका था।” उन्होंने पर्यटकों को खास तौर पर प्रदेश के जंगलों और समृद्ध विरासत स्थलों का दौरा करने के लिए प्रेरित किया। “जंगल का अनुभव करने के लिए आपको दक्षिण अफ्रीका जाने की जरूरत नहीं है। हमारे पास मध्य प्रदेश में ही विशाल और खूबसूरत जंगल हैं।
पंकज त्रिपाठी ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश फिल्मों की शूटिंग के लिए शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करता है, जहां स्थानीय लोग सहयोगी हैं और किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होता।
ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री में ज्यादा निवेश की संभावना
मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस विशेष सत्र में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे। समिट के माध्यम से प्रदेश में पर्यटन से जुड़े बड़े निवेश को प्रोत्साहित करने और मध्य प्रदेश को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने पर जोर दिया गया। साथ ही शेखावत ने कहा- आने वाले समय में देश की हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री और ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा निवेश अगर किसी एक प्रदेश में आने की संभावना है तो वो मध्य प्रदेश है।
One Comment