भोपालमध्य प्रदेश

Damoh News : बांस और ट्यूब की बनी नाव से नाला पार करने को ग्रामीण मजबूर, मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में लिया संज्ञान

दमोह। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने दमोह जिले के ग्राम बहेरा और तेजगढ़ खुर्द के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणजनों द्वारा बांस-ट्यूब से नाव बनाकर एक नाला पार कर अपनी दैनिक जरूरतें पूरी करने को मजबूर होने की घटना पर संज्ञान लिया है। वीडियो में देखें जुगाड़ से बनी नाव…

स्टूडेंट समेत ग्रामीणों को होती परेशानी

घटना के अनुसार, दमोह शहर से लगभग 18 किमी दूर ग्राम बहेरा और तेजगढ़ खुर्द के ग्रामीणजन इन दिनों नाला पार करने के लिए बांस एवं ट्यूब से बनी अस्थाई नाव का उपयोग कर रहे हैं। ग्रामीण अपने दो पहिया वाहन और स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी साईकल सहित नाले को इसी प्रकार पार कराते हैं। यह समस्या पास ही बनी एक सिंचाई परियोजना से नाले के जलस्तर बढ़ने से बनी है। इससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में आयोग ने कलेक्टर दमोह से जवाब-तलब किया है।

कलेक्टर से किया जवाब तलब

विदित है कि Peoplesupdate.com ने 4 जनवरी 23 को दमोह जिले के ग्राम बहेरा और तेजगढ़ खुर्द के ग्रामीणों द्वारा अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए बांस और ट्यूब से बनाई नाव से नाला पार करने की खबर प्रकाशित की थी। इस पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग भोपाल ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर से जवाब तलब किया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…