सीक्रेट चैंबर में मिला 50 लाख का गांजा... ओडिशा से दिल्ली जा रहा था ट्रक, पुलिस ने 2 तस्करों को दबोचा
छत्तीसगढ़। कबीरधाम जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की पुलिस ने ओडिशा से दिल्ली जा रहे एक ट्रक को रोककर उसमें छिपाकर ले जाया जा रहा करीब 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। साथ ही ट्रक समेत दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
दरअसल, कबीरधाम पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा से दिल्ली जा रहे ट्रक (PB 02 EJ 3009) में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने चेकिंग कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली गई। जांच के दौरान ट्रक में एक सीक्रेट चैंबर मिला, जिससे 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया।
दो राज्यों के तस्कर चढ़े हत्थे
पुलिस ने ट्रक से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि इनमें से एक का नाम ईश्वर सिंह है, जो हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी है। दूसरा तस्कर रामू सिंह परमार, राजस्थान के धौलपुर जिले से हैं। पूछताछ में सामने आया है कि ये गांजा ओडिशा से लाया गया था और इसे दिल्ली तक पहुंचाया जाना था।
पुलिस का नशा विरोधी अभियान
एसपी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा। नशे का धंधा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह तस्कर हो या उनकी मदद करने वाला।
वहीं, पुलिस ने इस साल 41 तस्करों को गिरफ्तार कर 1.25 करोड़ रुपए से ज्यादा का गांजा जब्त किया है। हाल ही में पुलिस ने रायपुर से नशीली दवाओं के एक सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है।