ताजा खबरराष्ट्रीय

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती आज : PM मोदी ने राजघाट-विजयघाट पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, बोले- बापू का प्रभाव वैश्विक

नई दिल्ली। देश आज यानी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर प्रत्येक देशवासी उन्हें नमन कर रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत तमाम नेताओं ने नई दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी। वहीं पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

देखें तस्वीरें…

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजघाट पहुंचकर बापू को नमन कर श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने राजघाट पर लाल बापू को श्रद्धांजलि दी।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी राजघाट पर श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को दी पुष्पांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर दिल्ली के विजयघाट पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने बापू को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती पर बापू को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं गांधी जयंती के विशेष अवसर पर महात्मा गांधी को नमन करता हूं। उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारे मार्ग को रोशन करती रहती हैं। महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें। उनके विचार प्रत्येक युवा को उस बदलाव का वाहक बनने में सक्षम बनाएं जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले।”

गुजरात के पोरबंदर में हुआ था बापू का जन्म

2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में एक मोढ़ वैश्य परिवार में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 जून 2007 को 2 अक्टूबर की तारीख को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया था। महात्मा गांधी के कार्यों और विचारों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और बाद में स्वतंत्र देश को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें- स्वच्छता ही सेवा अभियान : PM मोदी ने किया श्रमदान, रेसलर अंकित बैयनपुरिया के साथ की सफाई

संबंधित खबरें...

Back to top button