
एंटरटेनमेंट डेस्क। टाइगर श्रॉफ-कृति सेनॉन की फिल्म गणपत का टीजर रिलीज हो चुका है। गणपत A Hero is born फिल्म का टीजर निर्माता पूजा एंटरटेनमेंट ने रिलीज किया है। इसमें फिल्म की एक झलक दिखाई गई है। टीजर में टाइगर श्रॉफ एक मसीहा के रूप में नज़र आ रहे है, साथ ही कृति नए लुक में नज़र आएंगी। दोनों के एक्शन सीन्स कमाल के हैं। अमिताभ बच्चन इस फिल्म का सरप्राइज़िंग एलिमेंट हैं, टीजर में बिग बी के किरदार को फिलहालर ज्यादा रिवील नहीं किया गया है।
फ्यूचर बेस्ड कॉन्सेप्ट
टीजर की शुरूआत स्क्रीन पर “2070 AD” टेक्स्ट फ्लैश से होती है, फिल्म में VFX तकनीक का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया गया है। टीजर में टाइगर श्रॉफ को जब सक्रीन पर दिकाया जाता है तो बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज में सुनाई देता है, “ये लड़ाई तब तक शुरू मत करना जब तक हमारा योद्धा न आ जाए।” इसके बाद टाइगर श्रॉफ के जबरदस्त फाइंटिंग एक्शन सीन्स के साथ फ्लाइंग किक्स स्क्रीन पर धमाल मचाने लगते हैं। कृति भी इस टीजर में एक्शन मूव्स के साथ नजर आईं हैं, वहीं सफेद लिबास में अमिताभ बच्चन की एक झलक बता देती है कि उनका किरदार बेहद अहम होगा। टीजर में टाइगर का डायलॉग अभी से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है जिसमें वो कहते हैं। “जब अपनों पर बात आती है, तो अपन की हट जाती है।”
20 को होगी रिलीज
फिल्म में कृति का लुक दर्शकों को पसंद आ रहा है। एकट्रेस ने पहली बार सक्रीन पर एक्शन सीन्स किए हैं। विकास बहल के निदेशन में बनी यह फिल्म 20 अक्टूबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ एक फ्रेंचाइजी फिल्म है और इसे तीन पार्ट में रिलीज किया जाएगा। गणपत का टीजर देख कर लोगों में फिल्म को लेकर एक्ससाइटमेंट बढ़ गई है। फिल्म को विकास बहल, जैकी भगनानी, विशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। टाइगर लबें समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं और उनकी पिछली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ साल 2022 में रिलीज हुई थी। तब से फैंस उन्हे बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। गणपत को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।
टॉर ट्रेंडिंग में शामिल हुआ टीजर
इस टीजर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर प्रोडक्शन कंपनी ने कैप्शन में लिखा है कि “इंतज़ार का वक्त खत्म हुआ…. आ गए हैं हम आपको अपनी दुनिया में ले जाने…..” , रिलीज होने के कुछ ही मिनट में सोशल मीडिया पर यह टीजर ट्रेंड करने लगा। इसने यूट्यूब पर केवल 4 घंटे में ही 1.8 मिलियन व्यूज के साथ डेढ़ लाख से भी ज्यादा लाइक्स हासिल कर लिए।
ये भी पढ़ें- ‘गद्दार हूं या दुश्मन’… Tiger 3 का टीजर हुआ रिलीज, #TigerKaMessage – जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं