
उज्जैन। माधोगढ़ गांव में खदान की अनुमति दिए जाने से रहवासियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने इस पर आपत्ति लेते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और कलेक्टर को करते हुए लीज निरस्त करने की गुहार लगाई है।
सांठगांठ कर ली खदान की लीज
उन्हेल रोड स्थित घटिया तहसील के माधोगढ़ गांव में बीस बीघा सरकारी जमीन पर पवन पटेल नामक व्यक्ति द्वारा सरकारी अधिकारियों से सांठगांठ कर खदान की लीज करा ली गई है। इससे गांव के रहवासियों में नाराजगी व्याप्त है। गांव वालों का कहना था यहां ढाई सो परिवार है और इस जमीन पर हम पुरखों के टाइम से रहते आए हैं और प्रतिवर्ष मुआवजा राशि भी सरकारी खजाने में जमा करते हैं। लेकिन, अधिकारियों ने हमें बिना सूचना दिए सरकारी जमीन पर खदान की अनुमति प्रदान कर दी हैं।
ग्रामीणों को मिली रही जान से मारने की धमकी
ग्रामीणों का कहना था कि यहां खदान बन जाने के बाद आए दिन घटना दुर्घटना होंगी, इसका जिम्मेदार कौन होगा। वहीa खदान लीज पर लेने वाले ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। परेशान गांव वालों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को शिकायत करते हुए खदान की लीज निरस्त करने की मांग की है।
#उज्जैन : माधोगढ़ गांव में #खदान की अनुमति दिए जाने से #रहवासियों में #आक्रोश, #मुख्यमंत्री और #कलेक्टर को #शिकायत करते हुए #लीज_निरस्त करने की लगाई गुहार, देखें VIDEO | #Ujjain #Madhogarh #Resentment #CollectorUjjain #PeoplesUpdate pic.twitter.com/hU2J23DAUQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 16, 2023
गांव के रहवासी बलराम गरासा ने बताया कि खदान की वजह से पूरे गांव का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा वही आए दिन हादसे भी होंगे। इस कारण खदान की अनुमति निरस्त कर हमें न्याय दिलाया जाए।
(इनपुट – संदीप पांडला)