
भोपाल/विदिशा/मंदसौर। मध्यप्रदेश में सोमवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। मंदसौर और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच ओले गिरने से सड़कों पर भगदड़ मच गई। अचानक इस बदलाव से संतरे और एप्पल बोर (बड़े आकार के बेर) की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही खेतों पर कटने के लिए तैयार गेहूं की फसल, फूल वाला चना और सरसों भी प्रभावित हुआ है। भोपाल में शाम करीब 6 बजे मूसलाधार बारिश हुई।
वित्त मंत्री ने दिए सर्वे के निर्देश
सोमवार को मंदसौर में बारिश के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वहीं मौजूद थे। उन्होंने तत्काल अधिकारियों को बुलाकर मंदसौर के साथ ही नीमच रतलाम और राजगढ़ आदि जिलों में प्रशासन को अलर्ट कर नुकसान का आकलन करने के निर्देश दे दिए हैं, ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जा सके। उधर, रायसेन के चिकलोद, विदिशा और गंजबासौदा के बीच, इंदौर के देपालपुर और भोपाल के कुछ इलाकों में बारिश और ओले गिरे। इनके वीडियो सामने आए हैं।
यहां बारिश हुई
सोमवार को प्रदेश के विदिशा, राजगढ़, खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर, भोजपुर, छापीहेड़ा समेत जिलेभर में कई जगह गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। कई स्थानों पर ओले भी गिरे।
20 जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के भोपाल, रायसेन, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, श्योपुर, मुरैना और भिंड जिलों में बारिश होने की संभावना है। यहां हवा की रफ्तार 18 किमी प्रतिघंटा रहेगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी।