इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : नकली सोना देकर व्यापारी से 40 लाख ठगे, बहन की शादी करना है, घर में रखा सोना रख लो, बैग खोला तो निकले पीतल के लॉकेट

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में नकली सोना देकर एक व्यापारी से 40 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यापारी को कुछ दिन पहले एक व्यक्ति मिला और उसने कहा कि उसकी बहन की शादी है। उसे रुपयों की बहुत जरूरत है। पहले धोखेबाज ने व्यापारी को एक असली सोने का लॉकेट दिया और सोना चेक करवाने को कहा, जब व्यापारी को यह यकीन हो गया कि सोना असली है तो वह रुपए लेकर चला गया। लेकिन, जब व्यापारी ने जेवरों की थैली खोली तो उसमें सभी जेवर नकली निकले। व्यापारी ने पुलिस थाने में 3 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।

ठग ने व्यापारी को अपने झांसे में फंसाया

एसीपी शिवपाल सिंह कुशवाहा ने बताया कि निपानिया इलाके में रहने वाले जितेश जायसवाल नामक एक व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि वह 22 सितंबर को अपने व्यापार के सिलसिले में इलाहाबाद बैंक गया था, जहां पर एक व्यक्ति उसे मिला और अपनी बहन की शादी के लिए घर में रखे हुए जेवर बेचने के लिए उससे कहा। व्यापारी ने पहले तो मना किया, लेकिन सभी जेवर लगभग 70 लाख रुपए के होना बताया। इस पर व्यापारी ने ठग से कहा कि मैं इतना रुपया नहीं दे सकता तो ठग ने उसे अपने झांसे में फंसाया और कहा कि तुम दो बार में पैसे दे देना। व्यापारी ने घर में रखे 40 लाख रुपए नकद उठाए और ठगों को देने चला गया।

पीतल के निकले लॉकेट

तीनों ठग में एक महिला सहित विनोद प्रजापति और रामलाल प्रजापति थे। कुछ दिन बाद व्यापारी को एक मॉल के वहां बुलाया और सोने के लॉकेट से भरी हुई एक थैली दे दी। व्यापारी ने लॉकेट ले जाकर घर देखें तो सभी लॉकेट पीतल के निकले। इसके बाद रितेश जायसवाल ने लसूड़िया थाने पर जाकर प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट ने महिला के साथ की छेड़छाड़, मिलने बुलाने पर परिजनों ने पीटा; जानें पूरा मामला 

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button