इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

हैदराबाद के रिटायर्ड बैंक कर्मी से उज्जैन में ठगी, महाकाल की भस्मारती और भक्त निवास में रुकने के नाम पर 1 लाख रुपए हड़पे  

उज्जैन। उज्जैन में एक बार फिर भक्तों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। महाकाल मंदिर में देश-विदेश से आने भक्तों के साथ होने वाली ठगी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार घटना हैदराबाद निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी पी श्रीशैलम के साथ हुई है। बदमाशों ने इस भक्तसे महाकाल मंदिर में भस्म आरती दर्शन और भक्त निवास में रुकने के लिए बुकिंग के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

सुनिए ठगी की कहानी, भक्त की जुबानी

पी श्रीशैलम ने बताया कि उसने आगामी 5 और 6 मई को उज्जैन और ओंकारेश्वर में दर्शन का प्लान बनाया था। इसके लिए उज्जैन में ठहरने और दर्शन करने के लिए ऑनलाइन सर्चिंग में भक्त निवास एकोमोडेशन नाम की साइट देखी। वेबसाइट पर दिए नंबर पर बात की तो, आशीष और सतीश नाम के व्यक्तियों ने बात की। दोनों ने ओंकारेश्वर और उज्जैन में 5 लोगों के लिए होटल के कमरे और भस्म आरती के टिकट बुक करने के लिए फोन पे पर 21 हजार 500 रुपए भेजने के लिए कहा। उन्हें पैसे भेजने के कुछ देर बाद उनमें से एक का फिर फोन आया। इसमें कहा गया कि जीएसटी के साथ 22 हजार 790 रुपए जमा करने होंगे और आपको 21 हजार 500 रुपए वापस कर देगें। इसका भी ऑनलाइन पेमेंट कर दिया गया। इसके बाद भी उन्हें रिफंड नहीं मिल सका।

रिफंड के नाम पर बार-बार कराए पैसे ट्रांसफर

इसके बाद 21 हजार 500 का रिफंड पाने के लिए दोबारा 21 हजार 500 का भुगतान और करने के लिए कहा गय़ा। इसके बाद उसका फोन आया और इस बार उन्होंने 30 हजार रुपए का पेमेंट करने को कहा। ठगों ने कहा कि अगर 13 हजार रुपए और चुकाने पर ही पूरी रकम मिल सकती है,  क्योंकि लेनदेन बीच में ही अटक गया है। फिर उनके मुताबिक, नेटबैंकिंग के जरिए श्रीशैलन ने इस रकम का भी पेमेंट कर दिय़ा गया। इस तरह ठगों ने 1 लाख रुपए से भी ज्यादा की धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

हैदराबाद में शिकायत दर्ज कराने की दी सलाह

इस मामले में पी श्रीशैलम जिस पंडित से उज्जैन में पूजा करवाने वाले थे, उसके द्वारा एक आवेदन महाकाल थाने में दिया गया है। पुलिस ने उन्हें हैदराबाद में शिकायत दर्ज करने की बात कही है। पुलिस ने उन्हें सलाह दी है कि घटना स्थल महाकाल मंदिर का न होकर हैदराबाद का है, इसलिए वहां की साइबर क्राइम ब्रांच में ही शिकायत दर्ज होगी।

ये भी पढ़ें-उज्‍जैन में मावा बनाने की फैक्‍ट्री में विस्‍फोट, चार लोग गंभीर घायल, मची अफरा-तफरी

संबंधित खबरें...

Back to top button