इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : PM आवास योजना के नाम पर ठगी, इस तरह लोगों को फंसाता था आरोपी

इंदौर। शहर में अलग-अलग तरह से धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है। इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है। चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक पार्षद का देवर पीएम आवास योजना के तहत भराए जाने वाले फॉर्म को भरने गया। उसे इसमें धोखाधड़ी की जानकारी लगी। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

PM आवास योजना को लेकर धोखाधड़ी

इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में एक संस्था धन्वंतरि के नाम पर है। यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फ्लैट बुक करवाने के फॉर्म भरवाए जा रहे थे। जब इस बात को जानकारी क्षेत्रीय पार्षद के देवर को लगी तो वह भी फॉर्म भरने पहुंच गए। इस दौरान फॉर्म भरने वाले व्यक्ति ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए फार्म भरने के 500 रुपए मांगे, लेकिन इसी दौरान पार्षद के देवर को शंका हुआ कि निगम के द्वारा इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है, जिसमें 500 रुपए फॉर्म के मांगे जाए। इसके बाद संस्था के युवक अनवर को पकड़कर पार्षद पति रफीक खान और अन्य ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच

पकड़ गए युवक के पास बड़ी मात्रा में अलग-अलग योजनाओं से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। पुलिस अब इस मामले में जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। वहीं युवक ने एक से डेढ़ महीने से लगातार चंदन नगर क्षेत्र में इस तरह से लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे ठग लिए। वहीं क्षेत्रीय पार्षद के पति रफीक खान का भी कहना है कि निगम के द्वारा किसी तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। वहीं निगम के अधिकारियों को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें: भवरकुआं क्षेत्र में नाबालिग के साथ रेप, घर के सामने रहने वाले दोस्त ने की वारदात, आरोपी गिरफ्तार

प्रॉपर्टी कारोबारी के घर को चोरों ने बनाया निशाना

इधर, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी मुकेश रघुवंशी अपने परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर राजस्थान गए हुए थे। इसी दौरान उनके सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और उनके घर के ताले तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात (जिसकी कीमत 10 से 15 लाख आंकी जा रही है) उठाकर ले गए। वहीं घर में रखे 20 लाख नकद भी ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने घर में रखे हुए नए कपड़े भी चुरा कर ले गए।

महिला चोर ने मेकअप का समान चुराया

बताया जा रहा कि इन चोरों में एक महिला चोर भी शामिल थी। उसने घर में मौजूद महिला के मेकअप के समान को भी चुरा लिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं, जिसमें एक महिला चोर भी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों के साथ नजर आ रही है। पुलिस पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button