
रतलाम में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर के पास सातरुंडा चौराहे पर एक ट्राले ने सड़क किनारे बैठे करीब डेढ़ दर्जन लोगों को रौंद। प्रारंभिक सूचना कके अनुसार, इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत होने की आशंका है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं। हादसा टायर फटने से होना बताया जा रहा है।
टायर फटने से ट्राला हुआ बेकाबू
बताया जाता है कि टायर फटने से ट्राला बेकाबू हो गया। इस दौरान ट्राले ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। ये हादसा रतलाम-लेबड़ फोरलेन स्थित ग्राम सातरुंडा के पास चौराहे पर हुआ है।
लोगों के क्षत विक्षत शव पड़े
घटना के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्राले की स्पीड काफी तेज थी। ट्राला अचानक से अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। घटनास्थल पर लोगों के क्षत विक्षत शव पड़े हैं। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं।
#ग्वालियर: रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक #पुलिस की गाड़ी से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत। स्टेशन पर हंगामा।#MPPolice #PeoplesUpdate #MPNews #Accident pic.twitter.com/KUJp9wv0hp
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 4, 2022
ये भी पढ़ें: Ratlam News : युवक की धारदार हथियार से हत्या, खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…