
हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस थोट्टाथिल बी राधाकृष्णन का निधन हो गया है। उन्होंने 63 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, कोच्चि के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जिसके बाद सोमवार (3 अप्रैल) सुबह उनका निधन हो गया। वे केरल, छत्तीसगढ़, आंध्र, तेलंगाना और कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके थे। इसके साथ ही वे केरल लीगल सर्विस अथॉरिटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी थे।
Former High Court Chief Justice Thottathil B Radhakrishnan passed away at 63 at a private hospital in Kochi today morning. He was undergoing treatment at the hospital.
— ANI (@ANI) April 3, 2023
2004 में केरल हाईकोर्ट के जस्टिस बने थे
हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस थोट्टाथिल बी राधाकृष्णन साल 1983 में वह एक वकील के रूप में नामांकित हुए थे। उन्होंने केरल हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में 12 साल तक काम किया और दो बार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे। उन्होंने कानून की तीन अलग-अलग शाखाओं और नागरिक, संवैधानिक और प्रशासनिक कानूनों में अभ्यास किया था।
जस्टिस थोट्टाथिल बी राधाकृष्णन का जन्म 29 अप्रैल 1959 में हुआ था। उन्हें केरल हाईकोर्ट के जस्टिस के रूप में 14 अक्टूबर, 2004 को पदोन्नत किया गया था।