
भोपाल। राजधानी के उत्तर विधानसभा क्षेत्र के घरों में बारिश का पानी भर गया। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने नवनिर्वाचित बीजेपी पार्षद का घेराव किया। नवनिर्वाचित पार्षद देवेन्द्र भार्गव निगम अधिकारियों के रवैये से नाराज हुए। उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक वार्ड 12 के पार्षद पद की शपथ लेने से इंकार कर दिया है।
#भोपाल: उत्तर #विधानसभा के वार्ड 12 के घरों में भरा #बारिश का पानी,स्थानीय लोगों ने नव निर्वाचित पार्षद #देवेन्द्र_भार्गव का किया घेराव, अधिकारियों के रवैये से नाराज भार्गव ने कार्रवाई नही होने तक पार्षद पद की शपथ लेने से किया इंकार। #वायरल_वीडियो@CMMadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/2wxbW29H2O
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 24, 2022
अधिकारियों ने आने से किया इंकार
जानकारी के अनुसार, उत्तर विधानसभा के जोन क्रमांक 3 के वार्ड 12 के ज्यादातर घरों में बारिश का पानी भर गया। इस समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय लोगों ने नवनिर्वाचित पार्षद देवेन्द्र भार्गव का घेराव कर दिया। वहीं समस्या सुनने देखने पहुंचे पार्षद भार्गव ने निगम अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने ने मौके पर स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को बुलाया। लेकिन, निगम के अधिकारियों ने मौके पर आने से इंकार कर दिया। जिससे पार्षद नाराज हो गए।
अधिकारियों को दी चेतावनी
भार्गव ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता के अफसर हमारा सहयोग नहीं कर रहे हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे ऐसा पार्षद बनकर नहीं रहना कि जहां कोई विकास नहीं हो। उन्होंने कहा, अगर इस तरह से अफसरों का रवैये रहा तो मैं पार्षद पद की शपथ नहीं लूंगा।
ये भी पढ़ें: MP में बारिश का कहर : इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोले, रेहटी में 10 इंच वर्षा दर्ज; भोपाल में कलियासोत के गेट भी खुले