
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अहम सूचना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आगामी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं 26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इन तारीखों को होगी परीक्षा
CUET PG 2025 परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। शेष परीक्षाएं निम्नलिखित तिथियों पर होंगी : 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 मार्च और 1 अप्रैल 2025।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं।
- ‘एडमिट कार्ड डाउनलोड करें’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें।
जरूरी निर्देश
- एडमिट कार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों को जारी किया गया है जो पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं।
- प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा, उम्मीदवारों को इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा।
- परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा, इसलिए इसे सुरक्षित रखें।
समस्या आने पर कहां करें संपर्क?
अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई होती है, तो वे NTA हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं-
- हेल्पलाइन नंबर : 011-40759000
- ईमेल : [email protected]
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें।