
भोपाल। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने हज कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत कई पार्षदों को जगह मिली है। लंबे समय से हज कमेटी गठित नहीं हुई थी। इसके लिए विभाग की ओर से 1 नवंबर का पत्र जारी किया गया है। लिस्ट में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कुल 12 लोगों को शामिल किया गया।
कमेटी के कौन-कौन हैं सदस्य
- आरिफ मसूद विधायक, विधानसभा क्षेत्र भोपाल मध्य
- इरशाद मेव पार्षद- वार्ड क्रं. 23, जावरा, जिला रतलाम
- बिलाल अली, पार्षद- वार्ड क्रं. 13, बसारी दरवाजा खटकेयाना मोहल्ला, जिला छतरपुर
- इरफान खान, पार्षद- वार्ड क्र. 7, पिछोर तहसील डबरा, जिला ग्वालियर
- काजी फरकान, नयापुरा जामा मस्जिद जिला भिंड
- हैदरअली, वीर सावरकर नगर, माणिक बाग रोड, इंदौर
- मेहमूद खान, एडवोकेट, कटनी
- आमिर बक्श, बैरसिया रोड, भोपाल
- रफत वारसी, वार्ड क्र.23, नोलखा मार्ग, जिला श्योपुर
- रोजेना कुरैशी – आजाद चौक, रामपुर, जिला जबलपुर
- जम्मू बेग विंध्य नगर रोड, बैढ़न, जिला सिंगरौली
- शबाना, वार्ड क्र. 6, मुस्लिम मोहल्ला, अंजुम नसरुल्लागंज, जिला सीहोर
विवादों में थी आरिफ अकील की नियुक्ति
इस आदेश से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने कांग्रेस के नेता आरिफ अकील को मध्य प्रदेश हज कमेटी में बतोर सदस्य नियुक्त किया था। इसे लेकर आरिफ मसूद ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आरिफ मासूद ने वक्फ बोर्ड चुनाव में धांधली के आरोप लगाए थे, जिसके बाद कोर्ट ने अकील की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी। अब कमेटी ने खुद आरिफ मसूद को नियुक्त किया है।