ताजा खबरमध्य प्रदेश

गुना में 70 फीट गहरे सूखे कुएं में गिरा सियार, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

गुना। वन विभाग की टीम ने जिले के इमलिया गांव से सियार का रेस्क्यू किया। सियार 70 फीट गहरे सूखे कुएं में गिरा हुआ था। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को इमलिया गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थी कि गांव के पास के गहरे सूखे कुएं में एक सियार गिर गया है।

कैसे हुआ सियार का रेस्क्यू

ग्रामीणों नें बताया कि यह सियार चार दिन पहले कुएं में गिर गया था,पहले ग्रामीणों ने भी उसको निकालने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफल न होने पर वन विभाग को सूचना दी। गुना दक्षिण रेंज के रेंजर विवेक चौधरी ने मामले को गंभीरता से लिया और बेरखेड़ी डिप्टी रेंजर महेश गोस्वामी और डिपो प्रभारी हरीश भार्गव के नेतृत्व में एक टीम तैयार की। साथ ही सहायता के लिए वॉइस फॉर वाइल्डलाइफ NGO को साथ में सहयोग के लिए भेजा। टीम ने मिलकर सूखे कुए में सियार की स्थिति देखी तो कुआ लगभग 70 फीट गहरा था और रेस्क्यू बोहत चुनौतीपूर्ण था लेकिन रेस्क्यू टीम ने विषम परिस्थितियों में सियार का रेस्क्यू कर उसको बाहर निकाला। कुंआ बहुत गहरे होने की वजह से रेस्क्यू टीम से लव यादव रस्सी की सहायता से कुएं में नीचे उतरे और जाल डालकर सियार को सुरक्षित ऊपर लाए। सियार को मेडिकल चेकअप के बाद जंगल में छोड़ा गया।

तीन से चार साल का है सियार

वाइल्डलाइफ NGO से निवेद यादव ने बताया कि यह एक मादा सियार है, जो लगभग तीन से चार साल का है। सिआर पृथ्वी के संतुलन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और खेतों के चूहे खाकर किसानों के मित्र की भूमिका निभाता है। इस कार्य में स्टाफ के साथ ग्रामीण और एनजीओ के सदस्यों की भी मुख्य भूमिका रही। पूरे रेस्क्यू ओपरेशन में वन विभाग से वनरक्षक अभिषेक ओझा वनरक्षक शिवम उपाध्याय वाहन चालक पप्पू चंदेल और वॉइस फॉर वाइल्डलाइफ NGO से निवेद यादव, लाभ यादव अभिषेक राठौर शामिल रहे।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button