ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

औद्योगिक, गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दिन में बिजली सस्ती, शाम को मिलेगी महंगी

विद्युत वितरण कंपनियों ने पहली बार टाइम ऑफ डे आधारित दो तरह के बिजली टैरिफ का किया प्रस्ताव

भोपाल। मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों ने पहली बार औद्योगिक और गैर घरेलू उपभोक्ता के लिए दो तरह का टैरिफ तैयार किया है। ऐसे उपभोक्ताओं को दिन में सस्ती और रात के समय महंगी बिजली मिलेगी। इसे टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ कहा जाता है। बिजली कंपनी शाम पांच बजे के बाद से मिलने वाली बिजली को तय दर से ज्यादा कीमत पर देगी। इसके अलावा सरचार्ज भी अतिरिक्त वसूला जाएगा। इस टैरिफ पर आयोग जनसुनवाई के बाद फैसला लेगा।

मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनियों ने हाल में मप्र नियामक आयोग को वर्ष 2024- 25 का बिजली टैरिफ पिटीशन सौंपी है। इसमें 3.86 प्रतिशत बिजली महंगी करने की अनुमति मांगी है। आयोग ने 22 जनवरी तक आपत्तियां बुलाई हैं। आयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 29 जनवरी को जबलपुर, 30 को भोपाल और 31 जनवरी को इंदौर में जनसुनवाई करेगा। जानकारों का कहना है कि कंपनी ने पहली बार टीओडी टैरिफ तैयार किया है।

जताई आपत्ति: 15 फीसदी महंगी हो जाएगी बिजली

मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी के पूर्व अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि बिजली कम्पनियों ने वाणिज्यिक संस्थान व उद्योगों के लिए प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से कुल 15 प्रतिशत तक टैरिफ में वृद्धि प्रस्तावित की है, जो कि बहुत ज्यादा है। इन उपभोक्ताओं के लिए नियत प्रभार 4 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव है। पावर फैक्टर प्रोत्साहन राशि सात प्रतिशत को पूरी तरह खत्म कर दिया है। इससे पहले आयोग ने कंपनियों से कहा था कि प्रत्येक श्रेणी के उपभोक्ता को उपरोक्त बदलाव से पढ़ने वाले वित्तीय प्रभाव का तीन वर्ष के दस्तावेजी आंकड़ों के आधार पर छह माह में अध्ययन पेश करना है, लेकिन पर्याप्त अध्ययन नहीं किया।

विद्युत मामलों के जानकार एडवोकेट अग्रवाल ने बताया कि नियत प्रभार में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी, पावर फैक्टर प्रोत्साहन राशि का प्रभाव व चार प्रतिशत अधिक भुगतान और रात्रि में प्रोत्साहन का नुकसान 7 प्रतिशत है। इस तरह उपभोक्ताओं को बिजली 15 फीसदी महंगी हो जाएगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के उपभोक्ता अधिकार अधिनियम में टाइम ऑफ डे टैरिफ लागू करने का प्रावधान किया है, जिसे उन राज्यों में लागू किया जाना है, जहां सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाना है।

ये नया टैरिफ प्रस्तावित

अप्रैल से अक्टूबर तक

  • पीक समय सुबह 6 बजे से 9 बजे, शाम 5 बजे से रात 10 बजे- प्रस्तावित एनर्जी चार्ज का 20 प्रतिशत अतिरिक्त सरचार्ज देय।
  • सौर ऊर्जा का समय कम मांग वाला- सुबह 9 से शाम पांच बजे तक कोई छूट नहीं। प्रस्तावित एनर्जी चार्ज में 20 प्रतिशत की छूट।
  • सामान्य समय- रात दस बजे से सुबह छह बजे के बीच अभी जो दस प्रतिशत की छूट है वह खत्म कर दी गई है।

नवंबर- मार्च तक

  • पीक समय- सुबह 6 बजे से 9 बजे और शाम पांच बजे से रात दस बजे तक बिजली पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त एनर्जी चार्ज पर सरचार्ज देय होगा।
  • सौर ऊर्जा का समय कम मांग वाला- सुबह 9 से शाम पांच बजे तक कोई छूट नहीं। प्रस्तावित एनर्जी चार्ज में 20 प्रतिशत की छूट।
  • सामान्य समय- रात दस बजे से सुबह छह बजे के बीच – अभी जो दस प्रतिशत की छूट है वह खत्म कर दी।

संबंधित खबरें...

Back to top button