Uncategorizedजबलपुरमध्य प्रदेश

अस्पताल में बाढ़ जैसे हालात, मरीज और परिजनों को वार्डो में आने जाने में हो रही थी बड़ी दिक्कत

जबलपुर। सेठ गोविंददास जिला अस्पताल विक्टोरिया में मंगलवार को हुई थोड़ी सी बारिश ने वार्डो के सामने तालाब जैसे माहौल बन दिया। मरीज और उनके परिजनों को वार्डो में जाने के लिये बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी। आश्चर्य तो तब हुआ जब एक मरीज को व्हील चेयर में बैठकर उसे पानी के बीच से वार्ड में ले जाया जा रहा था।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मंगलवार को हुई बारिश ने सेठ गोविंददास चिकित्सालय जिला अस्पताल विक्टोरिया के वार्डो के बाहर इतना पानी भर गया कि वहां पर तालाब जैसा माहौल दिखने लगा। पानी की ठीक तरह से निकासी न होने के कारण पानी वार्ड के बाहर भर गया। जो घंटों तक भरा रहा। इस दौरान मरीज और उनके परिजनों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई लोगों के ये हाल थे कि उनके वाहन पानी में फस गये थे।

करीब घुटने तक था वार्ड के बाहर पानी

मंगलवार की दोपहर जैसे ही पानी गिरना शुरू हुआ वैसे ही थोड़ी देर बाद जिला अस्पताल सेठ गोविंददास विक्टोरिया में पानी भरना शुरू हो गया। देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गये कि घुटने-घुटने तक पानी भर गया था। मरीज और परिजनों को भर हुए पानी से निकलना पड़ रहा था।

बारिश ने अस्पताल की पोल खोल दी

देखा जाये तो अभी बारिश का मौसम नहीं है इसके बाद भी जिला अस्पताल में पानी का इस तरह से भर जाना कहीं न कहीं लापरवाही दिखाई देती है। इसका मतलब साफ हैं कि अस्पताल की नालियां साफ नहीं है वरना बारिश का पानी तरह से नहीं भरता।

घंटों भरा रहा पानी वार्डो के सामने

बारिश हो जाने के बाद भी घंटों पानी वार्डो के बाहर भरा रहा। पानी की निकासी ठीक न होने के कारण पानी निकल नहीं पा रहा था। जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहें थे। यही वजह है कि पानी को निकलने में घंटों लग गये।

व्हील चेयर में बैठी मरीज भी पानी देखकर डर गई

बारिश बंद होने के बाद एक महिला मरीज को उसके परिजन वार्ड में ले जा रहें थे। चूंकि वार्ड के सामने पानी भरा हुआ था इसलिये परिजनों ने पानी के बीच से व्हील चेयर निकाली जिसे देखकर महिला मरीज डर गई। हालांकि कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button