
भोपाल। राजधानी के कमलानगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी कर ली। शनिवार-रविवार दरमियानी रात दो भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, इसके बाद युवक ने घर के सामने बने कुएं में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम के गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला। इसके बाद अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक ने कुएं में लगा दी छलांग
जानकारी के अनुसार, कमलानगर इलाके के राहुल नगर के रहने वाले अभिषेक लोहट (21) पुत्र बलराम लोहट मजदूरी करता था। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे बड़े भाई शिवम लोहट के घर गया और बाहर से आवाज लगाई। शिवम जब बाहर आया तो अभिषेक पास में बने शारदा मंदिर के बगल वाले में कुएं में छलांग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, दोनों भाइयों के बीच विवाद के बाद युवक द्वारा ये कदम उठाए जाना बताया जा रहा है।
शराब पीने का आदी था युवक
इधर, मृतक अभिषेक के भाई शिवम का कहना है कि अभिषेक घर पर ही रहता था। बहुत की कम मेहनत मजदूरी करने के लिए जाता था। वह शराब पीने का आदी था और रोजाना शराब पीता था। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
#भोपाल : युवक ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी, दो भाइयों में विवाद के चलते एक ने उठाया ये कदम, कमलानगर थाना क्षेत्र में देर रात की घटना, देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate #MPPolice #Bhopal pic.twitter.com/8c1CtDaDvO
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 2, 2023