अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका : स्कूल में फायरिंग से 3 बच्चों समेत 7 की मौत, पुलिस ने ट्रांसजेंडर हमलावर को किया ढेर

नैशविले, अमेरिका अमेरिका में एक बार फिर स्कूल में हमले की घटना हुई। यहां टेनेसी के नैशविले स्थित एक स्कूल में एक पूर्व छात्र ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और महिला शूटर को मार गिराया। पुलिस ने हमले में तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि हथियारों से लैस पूर्व छात्र ने सोमवार को नैशविले के एक निजी प्राथमिक विद्यालय में सुनियोजित हमला किया। पुलिस प्रमुख जॉन ड्रेक ने बताया कि हमलावर 28 वर्षीय ऑड्रे हेल है। बताया जा रहा है कि वह ट्रांसजेंडर था। पुलिस प्रमुख ने यूएसए को स्तब्ध करने वाली इस घटना के बाद कहा- हेल के पास कुछ दस्तावेज मिले, जिसमें सर्विलांस और प्रवेश-निकास का विवरण वाले स्कूल के नक्शे थे।

12वीं तक के बच्चों की होती है पढ़ाई

खबरों के मुताबिक सोमवार को टेनेसी के नैशविले में हुई इस घटना के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चला है। नैशविले के फायर अफसरों ने बताया कि अस्पताल में कई बच्चों को गंभीर हालत में लाया गया था, जिनमें से तीन की मौत हो गई। जिस स्कूल में हमला हुआ वह निजी मिशनरी संस्थान है। इस स्कूल में प्री-स्कूल से लेकर क्लास 12 तक के छात्रों की पढ़ाई होती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button