
इंदौर। देवगुराड़िया मार्ग पर ट्रायल के लिए आई चार्टर्ड बस में गुरुवार को आग लग गई। यह बस नीमच-भोपाल के लिए चलाई जानी थी, लेकिन संचालन से पहले ही आग के हवाले हो गई। बस ड्राइवर और कंडक्टर ने रहवासियों की मदद से आग पर पानी डालकर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
नीमच-भोपाल मार्ग पर चलनी थी बस
जानकारी के अनुसार, यह बस जल्द ट्रायल के बाद नीमच-भोपाल मार्ग पर चलने वाली थी। लेकिन, गनीमत यह रही कि बस यात्री को लेकर चलने से पहले ही जल गई। आग लगने का कारण बस में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं अधिकारियों की माने तो बस को संचालन से पहले एक बार उसका सड़क पर ट्रायल लिया जाता है।
ट्रायल लेने का मुख्य उद्देश्य ही है कि यदि बस में किसी तरह की कोई समस्या हो तो वह सामने आ जाए, जिसके बाद उसे सड़क मार्ग पर उतारा जाता है।
#इंदौर_ब्रेकिंग : ट्रायल के लिए आई चार्टर्ड #बस में लगी आग, देवगुराडिया मार्ग पर चल रहा था ट्रायल, गाड़ी में कोई भी यात्री नहीं था सवार, बस कंडक्टर ड्राइवर और क्लीनर सुरक्षित निकले बाहर, शार्ट सर्किट के कारण लगी आग, इलाके के रहवासियों ने पानी डालकर बुझाई आग, देखें #Video #Fire… pic.twitter.com/YpyEmUwqZd
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 22, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: Indore : पिस्तौल लेकर थाने पहुंचा व्यक्ति पुलिस से बोला- पत्नी को मारना था लेकिन ऐन समय पर नहीं चली गोली, देखें VIDEO