ताजा खबरराष्ट्रीय

प्रयागराज : महाकुंभ मेला परिसर में फिर लगी आग, सेक्टर 8 में टेंट जलकर राख, घटना में कोई जनहानि नहीं

प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में एक बार फिर से आग लग गई। कुंभ मेला के सेक्टर 8 में बजरंग दास मार्ग पर आग लगी। जिससे लोगों अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

घटना में कोई जनहानि नहीं

बता दों की आग लगने की घटना निजी संस्था के शिविर में हुई, जिससे टेंट और अन्य सामान जलकर राख हो गया। फिल्हाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।  बताया जा रहा है कि यह आग कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए तंबुओं में लगी थी। आग काफी बड़ी थी और तेजी से फैल भी रही थी। हालांकि दमकल कर्मियों ने आग की घेराबंदी कर उसे काबू कर लिया। पुलिस के मुताबिक इस घटना में किसी तरह की जनहानि या बड़े नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

मेला क्षेत्र में पहले भी कई बार लगी आग

प्रयागराज महाकुंभ में आग की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी मेला क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर चार बार आग लग चुकी है। पहली आग की घटना महाकुंभ शुरू होने के 7वें दिन ही सामने आई थी। वह घटना सेक्टर 19 में हुई थी। जिसमें कई टेंट जल गए और सिलेंडर भी फटे थे। उसके बाद 7 फरवरी को सेक्टर 22 में आग लगी। फिर 15 फरवरी को अलग अलग स्थानों पर दो जगह आग की घटना सामने आई थी।

महाकुंभ में आग की ये पांचवीं घटना 

  • 19 जनवरी: महाकुंभ शुरू होने के 7वें दिन ही सेक्टर 19 में ये आग लगी थी, हादसे में 180 टेंट जल गए।
  • 30 जनवरी: आग की दूसरी घटना सेक्टर 22 हुई, जिसमें 15 टेंट जले थे।
  • 7 फरवरी: सेक्टर-18 में आग लगी थी। हादसा शंकराचार्य मार्ग पर हुआ था, जिसमें 22 पंडाल जल गए थे।
  • 15 फरवरी: इस दिन दो जगह यानी सेक्टर 18-19 में आग लगी।
  • 17 फरवरी: सेक्टर-8 में आग लगी, जिसमें कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए तंबू जल गए।

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली : रामलीला मैदान में 20 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण, सीएम का नाम तय नहीं, 19 फरवरी को बीजेपी की बड़ी बैठक

संबंधित खबरें...

Back to top button