इंदौरमध्य प्रदेश

देवास : रालीन पॉलीमर कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू; देखें VIDEO

देवास। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रालीन पॉलीमर कंपनी में देर रात भीषण आग लग गई। 4 माले की बिल्डिंग में रात भर नगर निगम कर्मचारी आग बुझाते रहे। प्लास्टिक दाने से पैकेजिंग मटेरियल, थैली बनाने वाली कंपनी में 4 दमकल को 15 से 20 बार रिफलिंग किया गया।

बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर रही कि कंपनी का बिल्डिंग स्ट्रक्चर भी डेमेज होने लगा। बिल्डिंग के अंदर से इतना भयंकर धुंआ उठा, जिसे बुझाने आग को बुझाने में परेशानी हुई। आग से लाखों की नुकसानी।

कंपनी में रखी मशीनें आग स्वाह

रालीन पॉलीमर प्राइवेट कंपनी में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग ने कंपनी में रखी मशीनों को अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही पॉलीमर दाना भी आग की चपेट में आ गया, जो कि अत्यंत ज्वलनशील होता हैं। आग से लाखों की नुकसानी का अंदाजा लगाया जा रहा है। भयंकर आग और धुंए के उठने से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने पर परेशानी हुई।

रात भर चलता रहा ऑपरेशन

फायर डिपार्टमेंट अनुभव चंदेल ने बताया कि कंपनी में प्लास्टिक दाने से पैकेजिंग, मटेरियल थैली बनाने का काम होता है, जिससे आग बुझाने में दिक्कतें आ रही है। आग बुझाने के लिए नगर निगम की 4 दमकल को 15 से 20 बार रिफलिंग किया जा चुका है। जिसके बावजूद धुआं उठ रहा है। नगर निगम कर्मचारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए रात भर ऑपरेशन चलता रहा है। जो कि लगातार जारी है। यह आग इतनी भयंकर थीं कि कंपनी का बिल्ड़िंग स्ट्रक्चर भी डेमेज हो गया। अन्य कंपनी की फायर को बुलाकर आग पर काबू पाने प्रयास जारी है।

(इनपुट, हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button