
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निकांड में करोड़ों रुपए का समान आग में जलने की सूचना है। मौके पर विधायक संदीप जायसवाल, कलेक्टर अवि प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं। फिलहाल, आग बुझाने का काम जारी है।
फैक्ट्री में रखा माल जलकर खाक
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बरगवां क्षेत्र स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में सुबह लगभग 9 बजे आग लग गई। आग का कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है। आग के कारण फैक्ट्री में रखा कच्चा-पक्का सभी तरह का माल जलकर खाक हो गया। फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है, लेकिन वह करोड़ों में होने की आशंका है।
#कटनी : बरगवां क्षेत्र स्थित #प्लास्टिक_फैक्ट्री में लगी भीषण #आग। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।#Fire #PlasticFactory @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/51svZ8svhV
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 12, 2023
आग बुझाने में जुटीं गाड़ियां
भीषण आग की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह अचानक फैक्ट्री खुलने से पहले ही धुआं निकलने लगा था। आग किन कारणों से लगी है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। फैक्ट्री बंद होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

आग बुझाने के लिए गाड़ियां बुलाई : कलेक्टर
मौके पर पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि माधवनगर के इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग की जानकारी मिली थी। तुरंत आग बुझाने के लिए गाड़ियां बुलाई गईं हैं, जिससे आग पर काफी काबू पाया जा रहा है। वहीं विधायक संदीप जायसवाल के मुताबिक, आस-पास की फैक्ट्री संचालक भी सतर्क हो गए हैं, ताकि उनके तक आग न फैले। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है।
कलेक्टर के निर्देश पर आग बुझाने के कार्य में कुल 11 फायर ब्रिगेड लगीं हैं। आग बुझाने के लिए बरही, कैमोर, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री और एसीसी सहित दमकल की 11 गाड़ियों से लगातार पानी लाकर आग बुझाने का काम चालू है।