जबलपुरमध्य प्रदेश

किसानों के समूह ने 211 दिनों में एक करोड़ का टर्न ओवर किया पार, मैकलसुता एफपीओ को मिला प्रसंस्करण इकाई स्थापना का लाईसेंस

जबलपुर। केंद्र सरकार की कृषक उत्पादक समूह गठित करने की योजना में जबलपुर के पाटन तहसील के ग्राम कन्तोरा में स्थापित मैकलसुता एफपीओ के द्वारा मात्र 211 दिन में कृषि व्यवसाय कर एक करोड़ का टर्न ओवर प्राप्त करने पर केंद्र सरकार के मंत्री द्वय गिरिराज सिंह व प्रहलाद सिंह पटेल ने एफपीओ के निदेशक मंडल को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने मेकलसुता कृषक उत्पादक समूह को लघु इकाई स्थापना के लिये उद्यम प्रमाण पत्र व एफएसएसएआई का राज्य लाईसेंस प्रदान किया।

किसान की बांस नर्सरी में केंद्रीय मंत्री

केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को जबलपुर के घाना तिलवारा स्थित प्रगतिशील किसान सुभाष भाटिया के ग्रीन बेम्बू नर्सरी का भ्रमण करने पहुंचे थे। इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल भी उपस्थित थे। यहां उन्होंने बांस के पौधे और उससे बनने वाले 100 तरह के उत्पाद के उपक्रम को देखा।

संबंधित खबरें...

Back to top button